उत्तराखंड
Big News: CM धामी बोले राज्य में जल्द लागू होगा ये कानून, अन्य राज्यों से भी की ये अपील…
देहरादून– उत्तराखंड में दिल्ली से लौटने के बाद सीएम धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी एक बार फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड की पैरवी करते दिखें है। काशीपुर में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने काॅमन सिविल कोड, पर्यटन, शिक्षा सहित राज्य के विकास का खाका खींचा। इस दौरान उन्होंने बांसखेड़ा के प्राथमिक स्कूल के रूपांतरण कार्यक्रम में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र किया। और कहा कि राज्य में जल्द ही ये कानून लागू हो जाएगा। साथ ही सीएम ने अन्य राज्यों से भी इसे लागू करने की अपील की।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम बांसखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बहल पेपर्स मिल्स लिमिटेड काशीपुर के संस्थापक नरेश कुमार झांजी की ओर से गोद लिए गए 7 सरकारी स्कूलों के कायाकल्प का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूल में बनी कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। सीएम धामी ने अपने संबोधन में सरकार बनने के बाद जनता से किए गए वादों के मुताबिक किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने एक बार फिर यूनिफार्म सिविल कोड के लागू होने को लेकर कहा कि कैबिनेट मीटिंग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव के दौरान लिए वादे को निभाने के लिए पहली बैठक में ही इसे लागू करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी बनाई गई है। जो इसका ड्राफ्ट तैयार करेगी। इस कमेटी में विधि के जानकार होंगे। जिनके द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड हेतु ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। जिसके बाद इसकी जांच विधि विभाग द्वारा की जाएगी। बता दें कि इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा कि उनकी ओर से लिए गए संकल्प महज चुनावी घोषणा नहीं हैं, उन्होंने अपने संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
