उत्तराखंड
Uttarakhand News: वाहन चालको के लिए बड़ी खबर, टिहरी-दून सहित इन जिलों में लागू होंगे ये नियम…
उत्तराखंड में वाहन चालको के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश भर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आरटीए ने कई बड़े फैसले लिए है। साथ ही नियमों में बदलाव भी हुआ है। जिसके बाद अब वाहन चालको को इन नियमों का पालन करना जरूरी हो गया है। बताया जा रहा है कि नए परमिट पर नए वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
इन्हें नहीं मिलेगा परमिट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गढ़वाल आयुक्त के कैंप कार्यालय में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक के अंर्तगत टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को लेकर समीक्षा हुई। शहर में प्रदूषण एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नए परमिटो पर नई बस की नीति को ही जारी रखने का फैसला लिया गया। यदि कोई पुरानी बस लेकर परमिट लेने आरटीओ पहुंचता है तो उसे परमिट नही दिया जायेगा , केवल नई बसों पर ही नए परमिट दिए जाने का निर्णय आरटीए की बैठक में लिया गया है ।
बनाई जाएगी स्पीड लिमिट
टिहरी, देहरादून और ऋषिकेश के क्षेत्रों में स्पीड लिमिट बनाई जाएगी। स्पीड लिमिट के अनुसार छोटे वाहनों के लिए अलग स्पीड लिमिट रहेगी और बड़े वाहनों के लिए अलग स्पीड लिमिट रहेगी। सड़कों की चौड़ाई के अनुसार ही स्पीड लिमिट को तय किया जाएगा और स्पीड लिमिट कम से कम 20 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिक से अधिक 45 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया
वहीं देहरादून के बाहरी क्षेत्रों में परमिट आवेदन करने के लिए समय दिया गया था, लेकिन आवेदन नहीं आने के कारण आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि देहरादून क्षेत्र में जहां पर सिटी बसों की सुविधा नहीं है, वहां पर छोटे वाहनों को नए परमिट देने का विचार किया गया है और सिटी बसों को भी रूटों पर लगाया जाएगा।
ई रिक्शा संचालन के लिए ये हुआ तय
ई रिक्शा संचालन के लिए भी आरटीए ने निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरटीए द्वारा एक कमेटी का गठन किया जाएगा और जो यह निर्णय लेगी कि कितने ई रिक्शा किसी क्षेत्र के अंतर्गत रजिस्टर्ड किए जाएं, जिससे परिवहन व्यवस्था पर कोई असर न पड़े. दूसरा ई रिक्शा रजिस्टर्ड करते समय देखा जाएगा कि वह वेरीफाइड व्यक्ति को दिया जा रहा है और उसका संचालन भी वेरीफाइड व्यक्ति ही करेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें