उत्तराखंड
बड़ी खबर: कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की गाइडलाईन जारी, जाने क्या हैं जारी मानक संचालन प्रक्रिया में….

देहरादून- कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर गहनता से मंथन किया गया ताकि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी थम जाए। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय एक दिसंबर से लागू होने वाले दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। आज उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है।
राज्य सरकार ने बढ़ते कोविड-19 को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार द्वारा जारी की गई नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में सिनेमा हॉल को 50% दर्शकों के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्विमिंग पूल में सिर्फ खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इसके अलावा कमर्शियल सभागारओं को बिजनेस मीटिंग के लिए खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
नई एसओपी में सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन कार्यक्रम, शैक्षिक आयोजनों और सांस्कृतिक आयोजनों में हॉल क्षमता के 50% तथा अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति को ही अनुमति दी जाएगी। इससे साफ हो गया है कि अब उत्तराखंड में विवाह समारोह में 200 के बजाय 100 लोगों की अनुमति कर दी गई है। इन आयोजनों के लिए परमिशन पूर्व की भांति प्रशासन से ली जाएगी।
वहीं नए दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जिला प्रशासन भी अपनी परिस्थितियों के अनुसार जिले में अलग से पाबंदियां लागू कर सकते हैं। यह भी कहा गया है कि जिला प्रशासन को सामाजिक दूरी का पालन कराना होगा। और लॉकडाउन लगाने का अधिकार राज्य सरकार के पास।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर करें निस्तारण- जिलाधिकारी…
मुख्यमंत्री धामी ने किया 1.20 करोड़ की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 1 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास…
Uttarakhand News: जिला प्रशासन की रायफल फंड से जरूरतमंद छह असहायों को मिली 1.50 लाख की आर्थिक सहायता…
