उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में जनता पर पड़ सकती है महंगाई की मार, बढ़ने वाला है निजी वाहनों का किराया, जानिए…
देहरादून: पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमत के बीच आम जन को अब अधिक किराए का झटका भी लगने वाला है। उत्तराखंड में निजी वाहनो का किराया जल्द बढ़ सकता है। किराया बढ़ता है या नही या कितना बढ़ता है इस पर 23 अक्टूबर को फैसला हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बहुप्रतीक्षित बैठक आगामी 23 अक्टूबर को होगी। इसको लेकर सरकार ने सहमति दे दी है। जल्द ही इसका विधिवत आदेश जारी हो जाएगा।
बैठक में सार्वजनिक यात्री वाहनों का किराया बढोत्तरी पर फैसला आने की उम्मीद है। हालांकि सरकार अभी किराया संशोधन को असमंजस में है क्योंकि चुनावी साल होने के कारण सरकार जनता को नाराज़ नही करना चाहती है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों की माने तो किराया संशोधन के लिए दून के आरटीओ दिनेश पठोई की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने अपनी सिफारिशें तैयार कर ली हैं। परिवहन विभाग की ओर से पांच से दस फीसदी तक किराया बढोत्तरी की पैरवी की गई है।
अब सरकार जनता को नाराज़ कर विपक्ष को किराया बढ़ोतरी का मुद्दा देने से बचती है तो परिवहन कारोबारियों की नाराजगी का सामना करना होगा। किराया बढ़ता है या नही इस पर बैठक में निर्णय लिया जाएगा। सबकी नजरें इस बैठक पर टिकी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें