उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड आ रहे हैं जेपी नड्डा और नितिन गडकरी, घोषणा पत्र लॉन्च करने सहित ये है कार्यक्रम…
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नड्डा छह फरवरी को उत्तरकाशी आएंगे, जबकि गडकरी सात फरवरी को देहरादून आएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों ही बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में चुनाव स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम चल रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के उत्तराखंड दौरे तय हो गए हैं। नड्डा छह फरवरी को उत्तरकाशी आएंगे, जबकि गडकरी सात फरवरी को देहरादून में भाजपा के दृष्टिपत्र को जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद उनका कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क का कार्यक्रम है। चौहान ने बताया कि पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों के उत्तराखंड दौरे भी चुनाव के दृष्टिगत तय किए जा रहे हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छह फरवरी को हरिद्वार संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता को वर्चुअली संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बताया गया कि प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली का फाइनल कार्यक्रम शनिवार को मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि शुक्रवार को खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की वर्चुअल रैली रद्द हो गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
