उत्तराखंड
बड़ी खबरः UKSSSC ने बदल दिया इस भर्ती का शेड्यूल, अब इस दिन होगी परिक्षा…
देहरादून: उत्तराखंड में वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हल्द्वानी में आयोजित होने वाली वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा में बदलाव किया है। आयोग ने जिसके बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि अब आगामी तीन अगस्त से हल्द्वानी में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि हल्द्वानी में 2 अगस्त के बजाय पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी. यह शारीरिक दक्षता परीक्षा हल्द्वानी में गौला पार स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित होगी. महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 अगस्त को पहले के समान ही आयोजित की जाएगी। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को सुबह 6 बजे आयोजन स्थल पहुंचना होगा. शारीरिक माप-जोख का कार्य जल्द समाप्त कर दौड़ समय शारीरिक दक्षता परीक्षापर शुरू की जा सकेपहले पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ रखी गई है।
वहीं अब आयोग ने साफ कह दिया है कि गर्भवती महिलाओं को दौड़ में प्रतिभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण का अवसर अलग से दिया जाएगा। इसके लिए गर्भवती महिलाएं अपना आवेदन या अनुरोध पत्र चिकित्सक के आवश्यक प्रमाण के साथ आयोग को ई-मेल [email protected] या डाक के माध्यम से भेज सकती हैं। गौरतलब है कि आयोग की तरफ से सीएम ने छः महीने के भीतर राज्य में 22 हजार पद भरने का लक्ष्य रखा है जिसकी कवायद तेज हो गई है। आयोग की ओर से इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून में शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो चुकी है, जिसमें 816 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
