उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड BJP में बड़ा फेरबदल तय, इस नेता को सौंपी जिम्मेदारी, बैठक जारी…

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले बीजेपी की आज बड़ी बैठक हो रही है। बैठक से पहले आलाकमान ने बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय की उत्तराखंड में एंट्री कराई है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो बीजेपी में बड़ा फेरबदल होने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी बदले जा सकते हैं। 7 मार्च यानि आज केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सभी नेताओं के साथ देहरादून में बड़ी बैठक कर रहे है। बैठक में इस संबंध में प्रदेश के नेताओं से चर्चा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि चुनाव रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे। लेकिन अभी से ही सभी पार्टियां प्रदेश में सरकार बनाने की बात कह रही हैं। लेकिन बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में आने के दावे के साथ- साथ ही प्लान बी पर भी काम कर रही है। प्लान बी को अमलीजामा पहनाने का टारगेट राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपा गया है । विजयवर्गीय की इस टीम में उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी शामिल होंगे। मीटिंग में बीजेपी नेताओं ने ए, बी और सी प्लान को लेकर चर्चा की। प्लान ए के तहत यदि बीजेपी बहुमत आती है तो सरकार का क्या स्वरूप होगा, इसको लेकर चरचा हुई। लेकिन यदि बीजेपी बहुमत में नहीं आती और बहुमत के करीब पहुंचती है, तो फिर सरकार बनाने की कवायद होगी।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी की अंतर्रकलह भी पार्टी के लिए परेशानी बनी हुई है। ऐसे में मदन कौशिक पर उठे सवाल और आरोप को लेकर पार्टी के भीतर कई तरह की चर्चाएं शुरू हुईं है। अब आलम यह है कि बात प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ और पदाधिकारियों को बदलने तक पहुंच गई है। हालांकि बदलाव को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और पार्टी समय समय पर पदाधिकारियों में बदलाव करती रहती है। संगठन में बदलाव को लेकर जोशी ने कहा कि भाजपा समय समय पर अपने भीतर की स्थितियों का आंकलन भी करती है और ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करती रहती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव-2023 आयोजित, CM धामी ने की शिरकत, कही ये बात…
Uttarakhand News: शासन ने जारी किए तीन अवकाश के आदेश, इन अवसरों पर रहेगी छुट्टी…
BREAKING: युवाओं के लिए बड़ी खबर, UKPSC ने जारी किए दो भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, करें डाउनलोड…
Good News: सीएम धामी ने इन्हें दी सौगात, मजदूरी बढ़ाने के साथ-साथ लिए ये बड़े फैसले, मिलेगी ये सुविधाएं…
BREAKING: अभी-अभी उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…
