उत्तराखंड
Job Update: उत्तराखंड में इस भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब ऐसे होगी भर्ती…
देहरादूनः उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग एएनएम के पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इन पदो पर वर्षवार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 846 पदों को वर्ष वार भरा जाएगा। अब तक इन पदों के लिए 5000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसरों के 339 पदों पर भर्ती होनी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत आयुर्वेद, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, होम्योपैथिक, श्रम विभाग में डॉक्टरों, एएनएम, असिस्टेंट प्रोफेसर, एक्सरे टेक्नीशियन के 2,930 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें एएनएम के 824 पदों पर भर्ती होगी। बोर्ड ने इस पर आवेदन भी मांगे थे, जिसमें 5000 से अधिक नर्सिंग प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दिया है। इससे पहले इन पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाना निर्धारित किया गया था, लेकिन सरकार ने बाद में वर्ष वार मेरिट के आधार पर चयन करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सेवा चयन बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया के बाद वर्ष वार मैरिट का डाटा तैयार किया जा रहा है जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की अंतिम चयन सूची मिलने के बाद लंबे समय से सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े पद की समस्या दूर होगी। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसरों के 339 पदों पर सितंबर व अक्तूबर महीने में साक्षात्कार प्रस्तावित किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
