उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा अपडेट, इस माह से शुरू होगी भर्ती रैली, पढ़ें डिटेल्स…
देहरादूनः उत्तराखंड में सेना में भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आया है। राज्य में अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही भर्ती रैली होने वाली है। बताया जा रहा है कि राज्य में अगले तीन माह के भीतर अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली निकली जाएगी। इस योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए इच्छुक युवा तैयारियां शुरू कर दें। अगस्त से सितंबर तक भर्ती रैली का आयोजन हो सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में भर्ती रैली अगले 90 दिन में होगी। अगस्त अंत या सितम्बर शुरू होते-होते भर्ती रैली की जाएगी। अग्निवीरों के पहले बैच का प्रशिक्षण एक जनवरी को शुरू होगा और यह बैच जुलाई में सेना में विधिवत शामिल हो जाएगा। सैन्य प्रबंधन दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचकर युवाओं को जागरूक भी करेगा।
बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार 14 जून को सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का एलान किया था। इस मौके पर उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल रहे। इस योजना के तहत 17.5 साल से 21 साल तक के युवा जो 10वीं या 12 पास हैं उन्हें सेना में भर्ती का मौका मिलेगा। ये युवा चार साल तक सेना के साथ काम करेंगे इसके लिए उन्हें 6 महीने में ट्रेनिंग दी जाएगी। जो इन चार सालों में ही शामिल होगी। इन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी।
वहीं अग्मिवीरों के लिए सीएम धामी भी बड़ा ऐलान कर चुके है। सीएम धामी ने कहा है कि “अग्निपथ योजना के अंतर्गत मां भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को राज्य सरकार उत्तराखंड पुलिस व अन्य सम्बंधित सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी। प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इससे पहले भी सीएम धामी ने इस योजना का स्वागत करते हुए ट्वीट किया था “अग्निपथ योजना” के अंतर्गत देश के 17.5 साल से 21 साल की आयु के वीर युवा बनेंगे “अग्निवीर”।
के क्लेमेनटाउन स्थित सेना की 14 इंफ्रेंट्री डिविजन (गोल्डन की डिविजन) के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जीएस चौधरी ने कहा अग्निवीर के लिए उत्तराखंड में भर्ती रैली अगले 90 दिन में होगी। अग्निपथ योजना से सेना को मजबूती मिलेगी। सेना में बतौर ‘अग्निवीर’ भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अग्निपथ योजना के माध्यम से सेना में भर्ती होने वाले युवा तैयार रहें। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भरोसा है कि अग्निपथ योजना से सेना को भी मजबूती मिलेगी और आपरेशनल क्षमता भी बढ़ेगी। सैनिकों की औसत आयु भी 32 साल से घटकर 25 साल हो जाएगी।देहरादून के क्लेमेनटाउन स्थित सेना की 14 इंफ्रेंट्री डिविजन (गोल्डन की डिविजन) के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल जीएस चौधरी ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता में कहा कि यह बदलाव भारतीय सेना में नया जोश और आत्मविश्वास लाएगा।साथ ही युवाओं को मजबूत, अधिक सक्षम और भविष्य के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा। इससे सैनिकों की उपलब्धता में वृद्धि होगी। अग्निपथ योजना पूरी तरह से लागू होने पर सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमता में भी वृद्धि होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें