उत्तराखंड
केदारनाथ सीट के लिए भाजपा व कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, इन दिग्गजों को दिया टिकट…
विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस ने रविवार को अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। भाजपा ने अनुभव व धरातलीय पकड़ के आधार पर केदारनाथ से दो बार विधायक रह चुकी आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित किया।
इससे पहले रविवार को दोपहर में पर्यवेक्षक दल की रिपोर्ट और वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति को आधार बनाकर कांग्रेस ने केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव खेला। दोनों प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन भी भर दिया है।
बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। भाजपा विधायक शैलारानी के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। ऐसे में पार्टी की प्रतिष्ठा से जुड़ी इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर भाजपा ने देर रात पूर्व विधायक आशा नौटियाल के नाम की घोषणा की। यद्यपि, दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्य रावत समेत अन्य दावेदार भी दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने आशा नौटियाल के नाम पर मुहर लगाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें