उत्तराखंड
ब्रेकिंग : भाजपा ने पांच जिला पंचायत अध्यक्ष और 35 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नाम किए घोषित
UT- भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (हरिद्वार को छोड़कर) जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पांच और जिलों में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने चंपावत से प्रीति पाठक, पिथौरागढ़ से नेहा बोरा, पौड़ी से शांति देवी, रुद्रप्रयाग से अमरदेई शाह और उत्तरकाशी से चंदन पंवार को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले भाजपा चार जिलों में पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह भाजपा ने अभी तक नौ जिलों में अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अभी चमोली, अल्मोड़ा व बागेश्वर में प्रत्याशियों के नाम घोषित होने शेष हैं।
इसके अलावा भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पदों पर 51 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए हैं।
ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए गढ़वाल मंडल में घोषित उम्मीदवारों में पौड़ी से मनीषा पटवाल, कोट से पूर्णिमा नेगी, कल्जीखाल से बीना राणा, पाबो से सुलेखा रावत, एकेश्वर से नीरज पांथरी, दुगड्डा से संगीता बिष्ट, नैनीडांडा से प्रशांत कुमार, रिखणीखाल से मोहन नेगी, द्वारीखाल से विक्रम बिष्ट, पौखड़ा से प्रीति, थलीसैंण से मंजू रावत, विकासनगर से जोगिंदर सिंह बिट्टू, ऊखीमठ से ऊषा देवी भट्ट, जखोली से भूपेंद्र भंडारी, जौनपुर से गीता रावत,
कर्णप्रयाग से चंदेश्वरी देवी, जोशीमठ से मीना रावत, चंबा से शिवानी बिष्ट, जाखणीधार से सुनीता देवी, थौलधार काजल पंवार, देवप्रयाग से संजय पाठक, नरेंद्र नगर से राजेंद्र भंडारी, भटवाडी से विनिता रावत, डुंडा से शैलेंद्र कोली, पुरोला से रीता पंवार, मोरी से बचन सिंह पंवार, गैरसैंण से शशि देवी, थराली से कविता देवी, घाट से भारती देवी और नारायण बगड़ से यशपाल सिंह नेगी को ब्लॉक प्रमुख पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login