उत्तराखंड
भाजपा ने यूपी में जन विश्वास तो उत्तराखंड में विजय संकल्प यात्रा के लिए उतारे दिग्गज चेहरे…
भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर यात्राओं का आगाज कर दिया। बीजेपी अब रैली, जनसभाओं के साथ जनता को यात्राओं से भी अपने विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए मैदान में उतर आई है । शनिवार को भाजपा ने उत्तराखंड के हरिद्वार से यात्रा तो रविवार को उत्तर प्रदेश से आगाज किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा को रवाना किया । आज भाजपा ने यूपी से ‘जन विश्वास यात्रा’ तो उत्तराखंड के बागेश्वर से ‘विजय संकल्प यात्रा’ शुरू की गई।
आइए अब जानते हैं दोनों प्रदेशों में भाजपा की यात्राओं को किन नेताओं ने हरी झंडी दिखाई। पहले बात करेंगे उत्तर प्रदेश से । बता दें कि भाजपा हाईकमान ने उत्तर प्रदेश के प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। आज बीजेपी ने पार्टी के 6 दिग्गजों को प्रचार युद्ध में उतारा । बीजेपी यूपी के 6 जिलों से जनविश्वास यात्रा निकाल रही है। 14 दिनों तक ये यात्रा चलेगी। बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस यात्रा में मौजूद रहे । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद अंबेडकरनगर में थे, वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मथुरा में मोरचा संभाला ।
इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झांसी में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिजनौर, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बलिया में और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गाजीपुर से और बीजेपी के तमाम बड़े चेहरों को इस यात्रा से जोड़ा । इस यात्रा का उद्देश्य लोगों के बीच सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने का है। नागरिकों के बीच सरकार का रिपोर्ट कार्ड ले जाकर उनका भरोसा हासिल करने और जनता के विश्वास का रंग गाढ़ा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने छह संगठन क्षेत्रों से इन जन विश्वास यात्राओं को निकाला है। इन यात्राओं को प्रदेश के सभी हिस्सों और विधान सभा क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने की कोशिश होगी। यात्राओं के जरिये संगठन के कामकाज और पार्टी के संभावित उम्मीदवारों का दमखम भी परखा जाएगा। यात्राओं के लिए स्थानों का चयन भी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडा को ध्यान में रखकर किया गया है।
बागेश्वर में विजय संकल्प यात्रा को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रवाना–
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की ‘विजय संकल्प यात्रा’ रथ को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री धामी बागेश्वर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ठाकुर, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई और बाइक रैली के साथ जनता का अभिनंदन किया। इस मौके पर एक जनसभा भी हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार व बागेश्वर से शुरू हो रही हैं। आज जनता की भारी भीड़ बता रही है कि बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
घोषणाएं जितनी भी की है सब पूरी करने का काम किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर से विकास कार्यों को किया जा रहा है। देश और उत्तराखंड विकास की और अग्रसर हो रहा है। लगातार काम किया जा रहा है। महालक्ष्मी किट योजना शुरू की गई है। भर्ती प्रकिया मे तेजी से काम किया जा रहा है। 24000 पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा। कोरोना महामारी के वक्त गरीब बच्चों को पढ़ाई में काफी परेशानी सामने आई, उनको अब टेबलेट दिए जाएंगे। बच्चों के खाते में पैसे डाले जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगातार लोगों की सेवा करने का काम किया।
मोदी सरकार ने 20 महीने तक 80 करोड़ लोगों को राशन मुक्त देने का काम किया। गरीबों को शौचालय दिए, पक्के मकान देने का काम भी लगातार किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहे अमेठी में भी भाजपा ने ही काम किया है। आयुष्मान कार्ड से मिल का पथर साबित हुआ। अभी तक एक करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड से लाभ ले चुके हैं। सीडीएस बिपिन रावत को भी जनसभा मे याद किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कांग्रेस को जनता को झूठ बोलने वाली पार्टी बोला। आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि आप केवल जनता को धोखे में रखने का काम करती है। विजय संकल्प यात्रा बीजेपी को दोबारा से सत्ता में आएगी और विकास की एक नई परिभाषा भी स्थापित करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें