उत्तराखंड
Board Exams Uttarakhand: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं
Board Exams Uttarakhand:
उत्तराखंड बोर्ड की छूटी हुई परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच होंगी। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विभागीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम को इस कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।
कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों का सेनेटाइजेशन का काम 15 जून से शुरू कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
खासकर सोशल डिस्टेसिंग के लिए परीक्षा कक्षों की संख्या को जरूरत के अनुसार बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मालूम हो कि हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 13 पेपर लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाए हैं।
सीबीएसई,आईसीएसई द्वारा परीक्षाए स्थगित करने पर उत्तराखंड बोर्ड ने भी 23,24 और 25 मार्च की बोर्ड परीक्षा को टाल दिया था। हाईस्कूल के पांच और इंटर मीडिएट के आठ विभिन्न पेपर बचे हुए थे।
20 को शनिवार होने की वजह से इस दिन परीक्षा शुरूआत होगी। 21 को रविवार के अवकाश के बाद बाकी बचे दो दिन में बाकी सभी पेपर करा लिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के सेनेटाइजेशन का काम 19 जून तक हर हाल में पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं।
बीते रोज शिक्षा मंत्री ने काशीपुर में विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की थी। शुक्रवार को उन्होंने सचिव को विभागीय प्रस्ताव के अनुसार परीक्षाएं कराने की अनुमति दे दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login