उत्तराखंड
Breaking: धामी सरकार की एक और सौगात, मेधावी छात्रों को मिलेगी हजारों की धनराशि…
देहरादून: उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। धामी सरकार जल्द ही मेधावी बच्चों को बड़ा तोहफा देने वाली है। जी हां उत्तराखंड शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के 12वीं के 100 टॉपर छात्र-छात्राओं को पांच साल तक 2500 रुपए प्रति महीने देगा। जिसमें 70 बच्चे उत्तराखंड बोर्ड और 30 सीबीएसई बोर्ड के शामिल किए जाएंगे। इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को कार्यवाही के निर्देश दिए है। जल्द ही ये योजना धरातल पर नज़र आएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शासन ने इस योजना का कार्यवृत्त जारी किया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सुझाव दिया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 12वीं के सौ टॉपर छात्रों को अगले पांच साल तक 2500 रुपये उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए दिए जाएं। जिसपर टॉपर बच्चों को धनराशि दिए जाने के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा बैठक में सीएम धामी ने और भी कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें सरकारी स्कूलों में कम होती छात्रों की संख्या के मुद्दे ने भी सबको चिंता में डाला। घटती छात्र संख्या एवं बच्चों के संप्राप्ति स्तर (लर्निंग लेवल) कम होने की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी कहा गया कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का एकीकरण किया जाएगा। वहीं संकल्प अभियान के तहत आईएएस और पीसीएस अधिकारी महीने में एक दिन स्वेच्छा से स्कूूूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें