उत्तराखंड
BREAKING: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, उत्तराखंड में इन्हें मिला टिकट…
लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बीजेपी ने इंतजार को खत्म कर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड सहित कई लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें यूपी की 51 लोकसभा सीटों और उत्तराखंड की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। आइए जानते है कौन कहां से लड़ेगा चुनाव.. किसे मिला है टिकट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के पहली लिस्ट में 100 से अधिक नाम शामिल हैं। प्रत्याशियों की जारी लिस्ट में उत्तराखंड की जिन तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों का एलान हुआ है, उनमें अल्मोड़ा, टिहरी-गढ़वाल और नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट शामिल है। इसमें अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अशोक टम्टा, अजय भट्ट को नैनीताल-उधमसिंह नगर, माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिहरी गढ़वाल से टिकट दिया गया है।
वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने का एलान किया है यूपी में कैराना से प्रदीप कुमार मुजफ्फनगर से संजीव कुमार बालियान, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर लाल सैनी ,गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा, बुलंदशहर से भोला सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी ,आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल ,फतेहपुर से राज कुमार चाहर, एटा से राजू भैया, शाहजहांपुर से अरुण कुमार सागर ,खीरी से अजय मिश्रा टेनी, सीतापुर से राजेश सिंह, हरदोई से जयप्रकाश रावत ,मिश्रिख से अशोक कुमार रावत ,उन्नाव से साक्षी महाराज ,लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी ,फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत ,इटावा से रामशंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक ,जालौन से भानु प्रताप ,झांसी से अनुराग शर्मा ,बांदा से आरके सिंह पटेल ,फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति ,फैजाबाद से लल्लू सिंह, अंबेडकर नगर से रितेश पांडेय ,गोंडा से कीर्तवर्धन सिंह, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल,संतकबीर नगर से प्रवीण कुमार निषाद ,गोरखपुर से रविकिशन शुक्ला, लालगंज से नीलम सोनकर ,आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव को टिकट दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
