उत्तराखंड
BREAKING: सीएम धामी का दिल्ली दौरा, केंद्रीय मंत्री से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर दिल्ली जा रहे है। बताया जा रहा है कि सीएम एक मई को एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे। और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से मुलाकात करेंगे। उनका ये दौरा कई मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों मंत्रियों के बीच इस मुलाकात में कई बड़े फैसले हो सकते है। साथ ही प्रदेश को सौगात भी मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया और सीएम धामी के बीच इस मुलाकात में उत्तराखंड में पर्यटन और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के जरिए उत्तराखंड में देहरादून से चिन्यालीसौंड, गौचर, टिहरी, श्रीनगर और अल्मोड़ा को हेली सेवा के जोड़ने की योजना है। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए दोनों नेता फैसला ले सकते है।
वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर भी फैसला हो सकता है। देहरादून के जौलीग्रॉट एयरपोर्ट के विस्तार करने का मामला भी अधर में लटका हुआ है तो वहीं, पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य भी एक बड़ी चिंता है। इन्हीं मामलों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा के बाद कई बड़े फैसले हो सकते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार
होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
पौड़ी के धुमाकोट में दर्दनाक हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल…
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी: डीजी सूचना
