उत्तराखंड
Breaking News: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इस कार्यक्रम में की शिरकत…
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। एसआरएचयू के दीक्षांत समारोह में 24 टॉपर छात्रों को एकेडमिक अवार्ड दिया, साथ ही 1316 छात्रों को डिग्री प्रदान की।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद वह एसआरएचयू विवि के 5वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने कोरोना काल के दौरान भारत के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने भारत को सशक्त बताया और हर हाल में मजबूती से लड़ने की बात कही। उन्होंने भारत की विरासत और भारत की विभूतियों को याद रखने और आर्य भट्ट सहित कई भारत के महान वैज्ञानिकों को याद कर उनके पदचिन्हों पर चल देश को आगे बढ़ाने की बात कही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें