उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है PMO प्रमुख सचिव और सलाहकार, ये है तय कार्यक्रम…
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और सलाहकार अमित खरे आने वाले है। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बद्रीनाथ और केदारनाथ में पुनर्निमाण का कार्यों का जायजा लेने जा रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और सलाहकार अमित खरे 22 जून को दो दिवसीय दौरे में सबसे पहले केदारनाथ धाम जाएंगे और दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति जांचेंगे। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु भी उनके साथ होंगे। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति परखेंगे।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम में आई आपदा के बाद से केदारपुरी को तेजी से संवारने का काम किया गया है। धाम में हुए कार्यों के बाद ही भक्तों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जिस कारण स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला। हर साल केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। इस साल अभी तक 9 लाख 40 हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें