उत्तराखंड
BIG BREAKING: बरसात का कहर, कहीं दुकानें खाली, तो कहीं संपर्क मार्ग ध्वस्त…
देहरादून: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में बारिश कहर बन कर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त- व्यस्त है। नदियां उफान पर है। नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। मसूरी में पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश से कैंपटी फाल ने विकराल रूप ले लिया है। इसे देखते हुए पुलिस ने फॉल के आस-पास के दुकानों को खाली करवाया है। देहरादून में एक पुल बहने की खबर सामने आ रही है। कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया है।
बता दें कि देहरादून शहर के बीचो बीच डोभालवाला और बकरालवाला को जोड़ने वाला पुल आज बह गया। पुश्तों पर बना हुआ ये सीमेंटेड पुल था। एक महीने पहले इसका एक पिलर बह गया था। स्थानीय लोग लगातार जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में अवगत करा रहे थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब आज सुबह सुबह ये बह गया, इसके साथ ही पानी की लाइने भी टूट गई हैं। वहीं मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत पेश आ रही है। मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क बंद होने से मसूरी को दूध सप्लाई वाहन 10 बजे पहुंच पाए। कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से कारण खतरा और भी बढ़ गया है। पुलिस द्वारा कैंपटी फॉल को सुरक्षा के दृष्टिगत खाली करवा लिया गया है।
वहीं, पानी से साथ कैंपटी फॉल में भारी मात्रा में मलबा भी आ रहा है। वहीं मालदेवता रोड पर सड़क पर मलबा आने के कारण पहाड़ों को जाने वाला रास्ता बाधित है। किसी तरह की जनहानि नहीं है। जेसीबी से सड़क पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। दून में सौंग नदीं का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए तटवर्ती क्षेत्र गौहरीमाफी व साहब नगर गांव के लोग दहशत में हैं। दूसरी और इस बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। विभाग ने 28 और 29 जुलाई के लिए देहरादून और नैनीताल समेत सात जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें