उत्तराखंड
वाह बूढाकेदार..असहाय परिवारों का सहारा बनी ग्राम प्रधान अनीता रमोला व क्षेत्र पंचायत सदस्य
UT- टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार ग्राम पंचायत रगस्या के प्रधान अनीता रमोला व पूर्व प्रधान महेश रमोला और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ आजकल कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान क्वारंटाइन सेंटर रा. प्रा. वि रगस्या में आँगनबा डी.केंद्र ए.एन. एम सेंटर पर दिन रात लगातार क्वारंटाइन भाईयों की मदत कर रहे हैं।
वर्षों से बंद पड़े ए. एन. एम सेंटर की भी साफ सफाई करवाई गयी है, ताकि वंहा घर लौट रहे गांव के लोगों को रहने में दिक्क़त न हो, पूर्व प्रधान व उनकी पत्नी वर्तमान प्रधान श्रीमती अनीता रमोला भी उनका वखूबी से साथ निभा रही है,
उनके द्वारा गांव में जल की व्यवस्था, समय-समय पर क्वारंटीन रह रहे लोगों के लिये चाय एवं जलपान की व्यवस्था भी स्वयं के द्वारा की जा रही है,
ग्राम प्रधान द्वारा खाली पड़ी दिवालो पर भी कोरोना से संबंधित प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जा रहा है ताकि लोगों को कोरोना महामारी से जागरूक किया जा सके।
शान्त एवं शालीन व्यवहार कुशल महेश रमोला के इस कार्य को देखकर सभी लोग खुश हैं,
ग्राम प्रधान का संदेश- ग्राम पंचायत के जो भी लोग घर पहुंच रहे हैं, इस कार्य में सभी सहयोग करें, हम सब मिलकर इस कोरोना जैसी महामारी को अपने क्षेत्र और गांव से भगाने में एक दूसरे का सहयोग करें, तथा सरकार के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं उनका कड़ाई से पालन करें इसी में सबकी भलाई है!
क्वारंटीन का पालन करने पर कुछ इस तरह घर वापसी होने पर सेंटर से दी जा रही विदाई-
देश के विभिन्न राज्यों से कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये अपने गांव लौट रहे युवकों जो क्वारंटाइन की समय सीमा को पूरा कर चुके हों, उसके लिए ग्राम प्रधान उनको घरों को लौटाकर उनका जोरदार स्वागत फूल माला के अंदाज से किया जा रहा है, जो कि प्रसंशनीय है,
घर वापसी होने पर सेंटर से दी जा रही विदाई में सम्मिलित लोगों की उपस्थिति निम्न प्रकार है- पूर्व प्रधान महेश रमोला, श्रीमती अनीता रमोला वर्तमान प्रधान, श्री अब्बल छनवान क्षेत्र पंचायत सदस्य मेड, जयदीप (उप प्रधान )रगस्या, चंद्रवीर नगवांन सामाजिक कार्यकर्ता, सुरेंद्र (सुरेंद्र आर्ट ) अनंता नंद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, आशा सभी लोग जो इन लोगों की लगातार अपनी भूमिका प्रदान कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें