उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में यहां अतिक्रमणकारियों पर ताबड़तोड़ चल रहा बुलडोजर, विरोध करने पर विधायक नजरबंद…
हल्द्वानीः उत्तराखंड में बीजेपी के दोबारा सत्ता पर बैठने पर शासन एक बार फिर एक्शन में आ गया है। हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है। अतिक्रमणकारियों पर ताबड़तोड़ चल रहा बुलडोजर चल रहा है। इस दौरान कई मौकों पर नोक झोंक, तीखी बहस भी देखने को मिली है। अब अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने मोर्चा खोल दिया है। हालांकि विरोध प्रदर्शन करने पर उतारे हुए सुमित हृदयेश को पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार सुबह मछली बाजार क्षेत्र में नगर निगम की टीम अतिक्रमण तोड़ने जा रही थी। वहीं इसका विरोध करने हल्द्वानी विधायक भी जा रहे थे तभी एसडीएम मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने विधायक सुमित हृदयेश के घर पर पहुंच उन्हें घर में नजरबंद कर दिया है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। को प्रशासन ने घर पर नजर बंद कर दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से काफी बहस भी हुई।
इस दौरान सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये अतिक्रमण पर होने वाली कार्रवाई विधानसभा चुनाव में हारने वालों के इशारे पर हो रही है। उन्हीं के इशारों पर नगर निगम गरीबों पर अत्याचार कर रहा है। दुकानों को तोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और प्रशासन के तानाशाही रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने विरोध करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में दुकानें उजाड़ने से पहले जिनके घर औ प्रतिष्ठान अतिक्रमण की जद में हैं, उनपर कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
