उत्तराखंड
सुनहरा मौका: उत्तराखंड मेडिकल विभाग में 2920 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स…
देहरादूनः उत्तराखंड में मेडिकल की लाइन में नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 2920 पदों पर भर्ती निकली हैं। ये भर्ती चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं यूनानी से लेकर स्टाफ नर्स एक्सरे टेक्नीशियन के पदों पर की जाएगी। जिसका एग्जाम शेड्यूल उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। देखें…
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा अगले सात आठ महीनों में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े 2920 पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड ने रिक्त पदों पर चयन के लिए होने वाली परीक्षाओं का शैड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक के 252 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा मई में होगी। चिकित्सा अधिकारी, यूनानी चिकित्सा अधिकारी, योग व प्राकृतिक शिक्षक तथा प्रबंधक स्टेट फार्मेसी के एक एक रिक्त पद के लिए जून और जुलाई में साक्षात्कार होगा।
एएनएम के 824 पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार चयन के लिए जुलाई व अगस्त महीने में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसरों के 339 पदों पर सितंबर व अक्तूबर महीने में साक्षात्कार प्रस्तावित किए गए हैं। राजकीय मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के 1383 पदों के लिए सितंबर 2022 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थी तैयारियां शुरू कर दें ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें