उत्तराखंड
JOBS: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती, शासन ने इन पदों पर नियुक्ति की दी मंजूरी, जानें डिटेल्स…
देहरादूनः उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। शासन ने शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए खाली पदों को भरने का फैसला लिया है। ये भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खाली बड़े 84 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जबकी दूसरे चरण में 955 बीआरपी सीआरपी के पदों को भरा जाएगा। इन पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शासन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत खाली बड़े 84 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश के बाद समन्वयको की नियुक्ति ब्लॉक स्तर से की जाएगी जिसमें राज्य परियोजना कार्यालय में 10 चमोली उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जनपद में 7-7 इसके अलावा चंपावत, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में तीन तीन पद हैं तथा उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में 7-7 पद और देहरादून में 5 पदों पर नियुक्तियां होनी है।
वहीं दूसरे चरण में पिछले 2 साल से रूकी हुई 955 बीआरपी सीआरपी के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके तहत ढांचे में बीआरपी के हर ब्लाक में तीन यानी कुल 285 पद हैं। इसीतरह हर न्याय पंचायत स्तर पर एक यानी कुल 670 सीआरपी की नियुक्ति की जानी है। नए ढांचे में इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से तैनाती करने का प्रस्ताव है। सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए बीआरपी और सीआरपी की तैनाती की जाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
