उत्तराखंड
JOBS: उत्तराखंड में यहां होने वाली है बंपर भर्ती, बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, करें आवेदन…
नैनीतालः उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। हल्द्वानी और नैनीताल में रोजगार मेला लगने वाला है। ये मेला 17 और 18 जून को लगने वाला है। जिसके द्वारा नामी कंपनियां एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेंगी। अगर आप भी नौकरी की तालाश कर रहे है। तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। आइए आपको बताते है इस मेले में कौन और कैसे आवेदन कर सकता है। पढ़े डिटेल्स..
12वीं पास युवा कर सकते है आवेदन
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 17 जून सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नैनीताल स्थित शैले हॉल नैनीताल क्लब जबकि, 18 जून को हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में एचसीएल ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विस प्रा.लि. चेन्नई की ओर से 1000 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती की जाएगी। 12वीं पास युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते है।
इन पदों पर होगी भर्ती
दो दिवसीय रोजगार मेला के लिए देश की जानी मानी कंपनी एचसीएल ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विस प्रा.लि. (HCL training & staffing services Pvt.Ltd) चेन्नई की ओर से एंट्री लेवल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, टैक अनालिसिस, डाटा इंजीनियर, सॉफ्ट एंड प्रोसेस एसोसिएट, एंट्री लेवल आईटी प्रोफेशनल) पद हेतु नियमानुसार परीक्षा आयोजन की जा रही है।
सालाना 1.70 लाख से 2.20 लाख का पैकेज
पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और बायोडाटा के साथ साक्षात्कार परीक्षा में प्रतिभाग कर रोजगार का लाभ ले सकते हैं। साक्षात्कार में आने जाने के लिए खुद का खर्च वहन करना होगा। इंटरव्यू क्लियर होने के बाद एचसीएल कंपनी में नौकरी दी जाएगी। उन्हें सालाना 1.70 लाख से 2.20 लाख का पैकेज दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8192959953 पर संपर्क कर सकते हैं।
पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्या
बताया जा रहा है कि एचसीएल कंपनी में पदों की संख्या 1000 से ज्यादा है। नौकरी के लिए पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से 12वीं पास होना अनिवार्य है। हालांकि, जो 12 की परीक्षा देने जा रहे हैं, वो भी शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु सीमा जनवरी 2002 से जून 2005 के बीच होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी 60% अंकों से उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
