उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में IAS-IPS अधिकारियों के बंपर तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी…
देहरादून: उत्तराखंड में सीएम धामी ने बड़ा कदम उठाया है। शासन ने मंगलवार देर रात 22 आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। मुख्य सचिव ने तबादला लिस्ट जारी कर दी है। शासन द्वारा जारी हुई इस सूची में मुख्य सचिव एसएस संधू, एसीएस राधा रतूड़ी सहित 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं। जिसमें राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि मनीषा पवार से ग्राम में विकास व कृषि उत्पादन की जिम्मेदारी वापस ली गई। साथ में अवस्थापना विकास आयुक्त व अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई ।
वहीं आनंद वर्धन से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री वन पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी वापस ली गई। अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास राजस्व शहरी विकास आवास मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास और नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई। आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव वन पर्यावरण व संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। प्रमुख सचिव ग्रह व कारागार हटाया गया। एल फनाई से सम प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण विभाग लिया गया वापस आयुक्त समाज कल्याण दिया गया। वही अभी आईपीएस अभिनव कुमार को विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सूचना व खेल व युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई । आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव मुख्यमंत्री ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा श्रम वित्त तथा अध्यक्ष उत्तराखंड भवन व सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई। पशुपालन मत्स्य सहकारिता कृषि समेत तमाम विभाग हटाए गए। शैलेश बघौली से शहरी विकास हटाया गया सचिव कार्मिक सतर्कता कृषि कृषि कल्याण उच्च शिक्षा विभाग दिए गए । नितेश कुमार झा से सचिव तकनीकी शिक्षा हटाया गया।
सचिव ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी गई। राधिका झा को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई अरविंद सिंह ह्याकीको सचिव परिवहन बनाया गया। गौरतलब है कि उत्तराखंड में इतिहास बदल कर सरकार दोहराने वाली भाजपा सरकार ने जब से कामकाज संभाला है, उसी दिन से शासन स्तर पर भी बड़े फेरबदल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। पिछले 1 हफ्ते से लगातार सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि शासन स्तर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से कमान संभालने के बाद बड़े बदलाव करते हुए शासन स्तर पर अधिकारियों के विभागों में फेरबदल करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


