उत्तराखंड
लोकसभा चुनाव: टिहरी के बाद उत्तरकाशी से बड़ी खबर, कार से 49 लाख का कैश बरामद
UT- लोकसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में कैश, शराब और नशे की सप्लाई की जाती है। देखा भी जा रहा है कि इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग द्वारा हर जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आपको याद होगा कि कल ही टिहरी के देवप्रयाग से एक कार से 58 लाख का कैश जब्त किया गया था। अब ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का है। उत्तरकाशी में हिमाचल से लगे सनेल बैरियर पर पुलिस टीम ने छापा मारा और एक कार से 49 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। कार चालक अनिल बिष्ट से पूछताछ की गई तो उसने खुद को यूको बैंक की शाखा कुपडी शिमला का सहायक मैनेजर बताया। उसके द्वारा बताया गया है कि वो रोहडू यूको बैंक शाखा से कैश लेकर कुपडी ले जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में बैंक मैनेजर के पास कैश के बारे में कोई कागजात नहीं मिले। इस वजह से रकम जब्त कर ली गई। आपको बता दें कि उत्तराखंड लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं। इससे पहले कल टिहरी में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर तहसील मोड़ के पास निगरानी टीम गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान एक कार श्रीनगर की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस कार की तलाशी ले रही थी, कि तभी एक बैग को खोलते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। बैग में लाखों की नकदी भरी हुई थी। बैग से कुल 58 लाख 13 हजार 400 रुपये बरामद हुए।इस संबंध में पुलिस ने कार में बैठे देहरादून निवासी गोपाल भारद्वाज और प्रेम सिंह नाम के युवकों से पूछताछ की तो वो पुलिस के सवालों का सही जवाब नहीं दे सके।हालांकि युवकों ने ये जरूर बताया कि विजयनगर अगस्त्य मुनि में दो दिन से बैंक बंद होने के कारण लेनदेन नहीं हो पाया है, जिस वजह से वो ये रकम देहरादून ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने युवकों से नकदी को लेकर दस्तावेज दिखाने को कहा तो वो घबरा गए। दोनों युवक नकदी संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिस वजह से जांच टीम ने बरामद राशि को जब्त कर लिया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही

You must be logged in to post a comment Login