उत्तराखंड
काम की खबरः जाति और आय प्रमाण पत्र कराने होंगे आधार से लिंक, वरना प्रमाण पत्र बन जाएगा रद्दी कागज…
देहरादून: अगर आपका जाति और आय प्रमाण पत्र बना हुआ है या आपको बनवाना है तो आपके लिए जरूरी खबर है। राज्य में अब जाति और आय प्रमाण पत्र को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर आपके प्रमाण पत्र महज एक रद्दी कागज बनकर रह जाएंगे। जी हां भारत सरकार जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी शुरुआत कुछ अहम राज्यों से होने जा रही है। ऐसा होने के बाद इसे धीरे-धीरे सभी राज्यों में शुरू किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरकार जाति और आय प्रमाण-पत्र को आधार से लिंक करके सबसे पहले आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियों के विद्यार्थियों को सीधे उनके खातों में स्कॉलरशिप देगी। इससे 60 लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा। ऐसा इस कारण होगा क्योंकि जाति और आय के प्रमाणपत्र आधार से लिंक होने के बाद ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए सरकार को सही लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। आय और जाति प्रमाण पत्र को आधार से जोड़ने के बाद केवल वही लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे जो उस योजना के लिए पात्र और पात्र हैं।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में आय और जाति प्रमाणपत्र को आधार से जोड़ने का काम भी पूरा हो गया है। अब इसे देश के बाकी राज्यों में भी शुरू करने की योजना है। सरकार इस समय कोशिश कर रही है कि धीरे-धीरे सभी सरकारी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ा जाए ताकि लाभार्थियों को सीधा लाभ मिल सके। आय और जाति प्रमाण पत्र को आधार से जोड़ने के बाद लोगों की आधार संख्या दर्ज करते ही उनकी योग्यता और पात्रता की पहचान आसानी से हो जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें