उत्तराखंड
CBSE 9वीं-11वीं में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन अब 25 अक्टूबर, 2023 तक किया जा सकता है। स्कूल अधिकारी नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर डिटेल्स दी गई है।
वहीं, बोर्ड के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि वे छात्रों की तरफ से एलओसी में प्रस्तुत किए गए विषयों में किसी भी बदलाव को भी स्वीकार करेंगे। हालांकि सीबीएसई ने पहले कहा था कि स्कूलों को छात्रों और विषयों का विवरण सावधानीपूर्वक जमा करना होगा क्योंकि बाद में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा।
इसके बाद, सीबीएसई ने 17 अगस्त, 6 सितंबर, 20 सितंबर और 26 सितंबर को 4 अनुस्मारक जारी किए थे। जिसमें स्कूलों को अपना डेटा पूरा करने और एलओसी में छात्रों व विषयों के विवरण सही ढंग से भरने के लिए कहा गया था। इसके बाद, यह भी उल्लेख किया गया था कि एलओसी जमा करने के बाद विषय सुधार पर किसी भी तरह से विचार नहीं किया जाएगा।
इधर, बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हालांकि, विस्तृ शेड्यूल अभी तक नहीं जारी किया गया है। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से फाइनल टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
