उत्तराखंड
CBSE UPDATE: रिजल्ट से नहीं है संतुष्ट तो मिल रहा है ये बड़ा मौका, यहां करें ऐसे आवेदन…
देहरादूनः कोरोना के कहर के कारण इस साल बोर्ड परिक्षाएं नहीं हो सकी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए ग्यारहवीं के नंबर के आधार पर 12वीं का बोर्ड का रिजल्ट तैयार किया है। हाल ही में बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया है। ऐसे में जो बच्चें अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है उनके लिए अपना रिजल्ट सुधारने का एक और मौका है। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। इसी महीने के अंदर बच्चे परिक्षा देकर अपना रिजल्ट बेहतर बना सकते है।
सीबीससई के अनुसार, जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं या अंक सुधार के लिए परीक्षा में बैठने चाहते हैं उनके लिए 16 अगस्त से 19 सितंबर 2021 तक परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। ध्यान रखें कि छात्र सीबीएसई की ओर से जारी प्रमुख 19 विषयों की कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकेंगे। कक्षा 12 के छात्रों के साथ ही कक्षा 10 के कम्पार्टमेंट वाले छात्रों की भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई ने कहा है कि 12वीं के छात्रों लिए यह कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा सीबीएसई कक्षा 12 की ओर टैबुलेशन पॉलिसी में किए गए ऐलान के तहत होगी।
आपको बता दें कि जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं और परीक्षा में बैठना चाहते हैं उन्हें किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ ही 2019 व 2020 के कम्पार्टमेंट सेकंड अटेम्प्ट वाले छात्रों को भी कोई शुल्क नहीं देना होगा, क्योंकि वे पहले ही कम्पार्टमेंट परीक्षा शुल्क दे चुके हैं। 12वीं के जो छात्र कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा में भाग लेंगे उन्हें इस नीति के अनुसार, परीक्षा में मिलने वाले मार्क्स ही फाइनल माने जाएंगे। यानी यदि आप परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन से कम अंक पाते हैँ तो भी ये आपके फाइनल अंक होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
