उत्तराखंड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार करेगा…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2026 से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार करेगा। इसे लेकर ड्राफ्ट जारी हो चुका है। उसके बाद बोर्ड ने कुछ बातें स्पष्ट भी की हैं। CBSE ने कहा है कि 10वीं में जिन विषयों और भाषाओं का विकल्प छात्रों को फिलहाल दिया जा रहा है, उनमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2025-26 के सत्र में वे सभी विषय और भाषाएं उपलब्ध रहेंगी, जो अभी तक ऑफर की जा रही हैं।
दरअसल, CBSE ने मंगलवार को 10वीं में दो बार एग्जाम के लिए जो ड्राफ्ट पॉलिसी जारी की है, उसमें एक ड्राफ्ट डेटशीट भी है। CBSE के बयान के अनुसार ‘ड्राफ्ट पॉलिसी के पॉइंट 8 में 2026 के लिए विषयों के ग्रुप और भाषाओं की सूची दी गई है।
उस ड्राफ्ट डेटशीट में जो भाषाएं नहीं दी गई हैं और फिलहाल ऑफर की जाती हैं, वे भी 2026 के बोर्ड एग्जाम में होंगी। इनमें पंजाबी, रशियन, नेपाली, सिंधी, मलयालम, ओडिया, असमिया, कन्नड़, तेलुगु, अरेबिक, पर्सियन समेत तमाम भाषाएं शामिल हैं। वर्तमान में प्रस्तावित विषयों की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’
2 बार बोर्ड एग्जाम के लिए सीबीएसई छात्रों के एग्जाम सेंटर दोनों राउंड की परीक्षा के लिए एक ही होंगे।
दोनों परीक्षाओं में पूरा-पूरा सिलेबस आएगा।
स्कूलों को सितंबर के आखिर तक कैंडिडेट की लिस्ट भेजनी होगी।
पहले राउंड की परीक्षा के लिए कैंडिडेट की लिस्ट भेजना कंपलसरी होगा।
दूसरे एग्जाम के लिए नए कैंडिडेट के नाम नहीं जोड़े जा सकते।
दो बार बोर्ड एग्जाम के कारण एग्जामिनेशन फीस में भी बढ़ोतरी होगी।
स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स को भी फरवरी या मई में होने वाली किसी परीक्षा में बैठना होगा। उनके लिए अलग से परीक्षा कंडक्ट नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
