उत्तराखंड
बेबस पुलिस: चेन लूट में बदमाशों ने पूरी की हाफ सेंचुरी
UT- कोरियर कंपनी में लूट का खुलासा कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा जरूर रही है, लेकिन इन दिनों चेन और पर्स लूट करने वालों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है। 31 महीनों में बदमाशों ने 51 चेन लूट की वारदात कर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। पुलिस अहम सुराग मिलने का दावा करने तक सीमित है। शहर में बाइक सवार बदमाशों ने चेन और पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी। खुलेआम बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वारदातों में स्कूटर, बाइक के इस्तेमाल की बात सामने आने के बाद पुलिस ने दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। इनमें बदमाशों के वाहनों के नंबर साफ न होने से पुलिस की उम्मीदों को झटका भी लगा है। पिछले 31 महीने में बदमाशों ने 51 चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनमें से अधिकांश का खुलासा पुलिस कर चुकी है। इनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत स्थानीय युवक भी वारदातों में शामिल रहे हैं, लेकिन फिर से असलहे समेत चेन लूटने की घटना होने से अलग-अलग गिरोह के बदमाशों की सक्रियता दिखा दी है।
इस साल की प्रमुख घटनाएं
10 जुलाई को इंदिरा देवी पांडे निवासी मोथरोवाला से चेन लूट
10 जुलाई को विद्या देवी निवासी मोहकमपुर से चेन लूट
12 जुलाई को लीला देवी निवासी नकरौंदा से चेन लूट
13 जुलाई को साधना वाधवा निवासी पुष्पांजलि विहार से लूट
14 जुलाई को निधि बजाज निवासी विजय पार्क से चेन लूट
14 जुलाई को संध्या नेगी निवासी बंगाली कोठी से पर्स लूट और चेन स्नेचिंग का प्रयास
14 जुलाई को स्लेहलता निवासी गढ़वाली कालोनी से लूटपाट
15 जुलाई को ऋषिकेश में चेन लूट
17 जुलाई को भागीरथी एन्क्लेव में सिद्धया देवी से चेन लूट
कब कितनी घटनाएं
साल घटनाएं
वर्ष 2017 21
वर्ष 2018 19
2019 जुलाई 118 जुलाई को सरस्वतीपुरम निवासी रुकमा देवी से चेन लूट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login