उत्तराखंड
Chakrata Accident Update: सीएम धामी ने दिए मैजिस्ट्रेट जांच के निर्देश, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान…
देहरादून: राजधानी देहरादून से सटे चकराता में आज (रविवार) सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। अपनो को खोने से जहां गांव में कोहराम है। मातम पसर गया है। वहीं सीएम धामी, पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े और छोटे नेता ने दुःख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे का शिकार हुए मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रुपए जबकि घायलों को 50 हज़ार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। हादसे में बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आ रही है।
पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘उत्तराखंड के चकराता में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’। वहीं, दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता में हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने और मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि जो वाहन हादसे का शिकार हुआ वह बोलेरो था। जिसमें 15 सवारियां सवार थीं। जबकि बोलेरो के पास नौ सवारियों की क्षमता होती है। हादसा गंभीर है। ओवरलोडिंग की बात सामने आ रही है। इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। इसके संबंध में परिवहन विभाग से भी बात की जाएगी।
मृतकों के नाम-
ईशा चौहान (18 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातारेखा चौहान (30 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातातानिया (11 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातामातवर सिंह(48 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराताकाजल (15 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराताजयपाल (40 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातासाधूराम (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकराताअंजलि (13 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातादान सिंह (60 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातारतन सिंह (50 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातानरेंद्र सिंह (35 वर्षीय), निवासी बायला गांव, चकराताजीतूराम (34 वर्षीय), निवासी- मलेथा गांव, चकराताहरिराम (52 वर्षीय), निवासी- खंडकाह गांव, जिला सिरमौर हिमाचल
घायलों के नाम-
रितिक (6 वर्षीय), निवासी- बायला गांव, चकरातागजेंद्र तोमर (29 वर्षीय), निवासी- पिंगुवा गांव, चकराता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें