चमोली
एक्सक्लूसिव: 15 साल की बच्ची सुहानी ने हिलाया सिस्टम, घटिया डामरीकरण से ग्रामीणों में आक्रोश
भूपेंद्र नेगी, चमोली गोपेश्वर।
चमोली जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर के समीप घिघराण और देवर खटोरा में मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य चल रहा है। क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड पर गुणवत्ताहीन घटिया डामरीकरण किया जा रहा है।
घटिया सड़क निर्माण को लेकर उत्तराखंड की एक 15 साल की बच्ची सुहानी बिष्ट ने मोबाइल से वीडियो बनाकर भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।
इस बच्ची के पिता ने उक्त वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों ने उसे खूब सराहा। वीडियो को करीब दो लाख लोग देख चुके हैं तथा हजारों लोगों ने इस को लाइक और शेयर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवर-खडोरा मार्ग का 15 अक्टूबर को डामरीकरण किया गया था। सुहानी ने अगले ही दिन 16 अक्टूबर को वीडियो बनाकर सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाया और बताया कि बनने के 12 घंटे बाद ही उक्त सड़क उखड़ने लगी है।
क्षेत्र के स्थानीय लोग भी इस कार्य से नाखुश हैं और उनका कहना है कि अभी से कहीं जगह पर डामरीकरण उखड़ना शुरू हो गया है।
उक्त कार्य से साफ जाहिर होता है कि मानकों की जमकर धज्जियां उड़ रही है। और यहां के स्थानीय लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।
इन लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग गोपेश्वर सरकारी रुपयों को ठिकाने लगा कर भ्रष्टाचार कर रही है
जो कि हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे हमें गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण कार्य चाहे।
देवर खटोरा सड़क मार्ग पर घटिया डामरीकरण की पोल तब खुली जब क्षेत्र की छोटी सी बेटी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खोल कर रख दी है।
छोटी बेटी का वीडियो में यह भी कहना है जब इसकी शिकायत जेई से की गई। तो जेई का कहना है बचा हुआं कमीशन आगे तक जाता है।
इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता धन सिंह रावत से बात हुई तो उनका कहना है कि कोई भी घटिया डामरीकरण कार्य नहीं हो रहा है।
गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। अंधेरे में गांव वाले खुद डामरीकरण को उखाड़ रहे हैं। यह तो जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली वीडियो में कितनी सच्चाई है। और पीडब्ल्यूडी विभाग इतना देखो बैखोफ क्यों है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
