चमोली
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में वाहन गिरने से दो लोगों की मौत, तीन की हालत नाजुक…
Accident: पहाड़ी अंचलों में हादसे थम नहीं रहे है। चमोली से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात बटलेश्वर मंदिर रौली ग्वाड़ के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार पांच लोग सवार थे। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक घायल ने हायर सेंटर रेफर करते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया है। अन्य लोगों भी गंभीर घायल बने हुए है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें