चमोली
Big Breaking: ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड का लाल गजेंद्र सिंह नेगी शहीद, पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल…
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में सेना जवान की मौत से शोक की लहर है। देशसेवा करते हुए ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान गजेंद्र सिंह नेगी की मौत हो गई है। जवान का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक आवास मंडल घाटी के सगर गांव में पहुँचा। तिरंगा में लिपटा देख हर आंख नम हो गई। जवान के अंतिम दर्शन करने जन सैलाब उमड़ पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चमोली के मंडल घाटी के सगर गांव निवासी गजेंद्र सिंह नेगी आसाम में सेना में तैनात थे। वह अपनी ड्यूटी निभा रहें थे। इस दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली शोक की लहर दौड़ पड़ी। कोहराम में मच गया। बुधवार को सेना के जवान पार्थिव शरीर को लेकर सगर गांव पहुंचे तो गांव का माहौल गमगीन हो गया। अंतिम दर्शन को जन सैलाब उमड़ पड़ा। बच्चों और पत्मी का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि शहीद गजेंद्र सिंह की उम्र 52 वर्ष है। उनके पिता दयाल सिंह नेगी की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है। शहीद गजेंद्र सिंंह बेहद मिलनसार और हंसमुख थे। उनकी बेटी एम्स दिल्ली में सेवारत है, जबकि बेटा पढ़ाई कर रहा है। करीब एक घंटे तक अंतिम दर्शनों के बाद पार्थिव शरीर का पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान हर आंख नम हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
