चमोली
सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में किया दर्शन-पूजा, देवास्थानम बोर्ड के लिए दिया ये बड़ा बयान…
चमोलीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को मुख्यमंत्री के बाद पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे । इस दौरान स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में करीब 1 घंटे पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। साथ ही तीर्थपुरोहितों से मुलाकात भी की । इतना ही नहीं सीएम ने बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के बारें में भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उनके द्वारा जो कमेटी गठित की गई थी, उसकी रिपोर्ट कमेटी के द्वारा सरकार को सौंप दी गई है. रिपोर्ट की जांच कर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।
आपको बता दें कि सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर के जरिये बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया। हेलीपैड से सीएम कार के जरिये सीधे भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी भी ली। वहीं सीएम धामी ने कहा कि बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा 250 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद सीएम वापस देहरादून लौट गए। वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में प्रस्तावित कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। बता दें कि पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे। केंद्र सरकार ने केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को भी संवारने का निर्णय लिया है। इसके लिए बजट भी स्वीकृत किया गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बदरीनाथ धाम के सुंदरीकरण कार्यों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ पहुंचे। इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधु भी उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री 11 बजे तक देहरादून लौट आएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें