चमोली
Big Breaking: सीएम धामी पहुंचे चमोली, आपदा पीड़ितों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन…
चमोली: उत्तराखंड में हुई भारी बारिश ने मची तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदाग्रस्त इलाकों के दौरे पर है। इसी कड़ी में वह आज (शुक्रवार) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के डुंग्री गांव पहुंचे हैं। यहां सीएम ने आपदा की चपेट में आकर लापता लोगों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी। बच्चों की ढाढ़स बंधाई। इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सतपाल महाराज भी मौजूद हैं। सीएम ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह करबी 9:45 बजे नारायणबगड़ परखाल पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि 18 अक्टूबर को गांव के दो लोग भारी बारिश के दौरान पानी लाइन ठीक करने गए थे, तब से वे लापता हैं। सीएम ने डुंग्री गांव मे लापता दो लोगों के स्वजनों से भेंट की और सांत्वना दी। इसके बाद 11:45 बजे पुलिस मैदान गोपेश्वर पहुंचकर क्लेक्टेट सभागार में अधिकारियों के साथ आपदा की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद पुलिस मैदान से पौड़ी के लिए प्रस्थान किया।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को पत्र लिखकर अपेक्षा की है कि वह इस प्राकृतिक आपदा में अपने जिलों में राहत कार्यों का निरीक्षण करें। तत्काल आपदा प्रभावितों को राहत दिलाएं। मुख्यमंत्री धामी ने आह्वान किया है कि सभी प्रभारी मंत्री अपने जिलों का भ्रमण करते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा, राहत सामग्री, धनराशि का वितरण एवं प्रभावित परिवारों की कुशलक्षेम और क्षतिग्रस्त कार्यों का पुनर्निर्माण की कार्रवाई करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



