चमोली
चमोली: नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन जारी…
चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन गुरूवार को 97वें दिन भी जारी रहा। वहीं आमरण अनशन को 61 दिन पूरे हो गये है। इधर आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी कृष्णा मैंदोली के स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया है। उनके स्थान पर मथकोट गांव के कुंवर सिंह ने भी गुरूवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आन्दोलन को सर्वजन स्वराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने कार्यकर्ताओ के साथ घाट धरनास्थल पर पहुंच कर आन्दोलन को समर्थंन दिया। उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी न हुई तो आंदोलनकारियों की ओर से घोषित देहरादून चलो रैली का सर्वजन स्वराज पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरा समर्थन करेगी। व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को तीन महीने से सड़क की मांग को चल रहे आन्दोलन में बैठे आन्दोलनकारियो की भी सुध लेने के लिए घाट आना चाहिए। भूख हड़ताल के 61वें दिन राम सिंह रावत, मोहन भंडारी व कुंवर सिंह भूखहडताल पर डटे है। जबकि समर्थंन में इंद्रेश मैखुरी, गुड्डू लाल, दौलत सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोहन सिंह बिष्ट, अनिल मैंदोली, महाबीर बिष्ट, नंदन सिंह आदि ने धरना दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
