चमोली
एक्शन: वायरल वीडियो का डीजीपी ने लिया संज्ञान, लठबाज पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला…
जोशीमठ: जनता की सेवा और नागरिकों की सुरक्षा करना हमारा जहाँ पुलिस का पहला कर्तव्य है, वहीं जनता से मारपीट, लाठीचार्ज, गाली गलौज, करना मित्रता पुलिस पर सवाल खड़े करती है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट यह वीडियो चमोली जिले के जोशीमठ से है। जहाँ कुछ पुलिस वाले शराब की दुकान पर शराब खरीद रहे दो-तीन लोगों को बिना बात के लाठीचार्ज करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ लात, घूसों और डंडों से पुलिसकर्मी पीटते नजर आ रहे हैं। केवल इतना ही नही बल्कि मां-बहन की भी गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं। वहीँ शराब ठेके के सामने आदमी ये जानने की बात कह रहा है कि आखिर गलती क्या है। क्या ओवर रेटिंग पर बोलना बंद कर दें। मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर सेल्समैन से ओवररेट लेने को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद शराब दुकान के सेल्समैन ने पुलिस को शिकायत कर दी और पुलिस के जवानों ने आकर बिना कारण जाने बेरहमी से मारपीट और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए, जबकि यह लोग कह भी रहे हैं कि हमारी गलती क्या है क्या हमें ओवर रेटिंग पर आवाज नही उठानी चाहिए थी। वहीं मारपीट का वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए घटना में संलिप्त दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और घटना का जांच कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
