चमोली
आपदा: उत्तराखंड में पहाड़ टूटने का सिलसिला जारी, यहां भूस्खलन में फंसे 200 लोग, मचा हड़कंप…

चमोली: उत्तराखंड में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पहाड़ों से लगातार भूस्खलन की खबरे सामने आ रही है। अब चमोली जिले में भूस्खलन के बाद हड़कंप मच गया। भूस्खलन के चलते गांव में करीब 200 लोग फंस गए थे। ग्रामीणों ने प्रशासन को भूस्खलन की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह तक सभी 200 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि चमोली जिले में सोमवार को भूस्खलन के बाद गांव में फंसे 200 लोगों SDRF व NDRF की रेस्क्यू टीमों ने रोप की सहायता से अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सुरक्षित आर-पार कराया गया। ये सभी रैनी गांव के पास तामस इलाके के निवासी थे। प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली बचाव टीम का दस्ता मौके पर पहुंच गया। तुरंत लोगों को सहायता पहुंचाई गई। कई घंटों के ऑपरेशन के साथ अब रैनी गांव के पास तामस इलाके में फंसे सभी 200 लोगों को बचा लिया गया है।
वहीं एक अन्य भूस्खलन से जोशीमठ-मलारी हाईवे पर दस दिन से बंद होने के कारण फंसे 280 व्यक्तियों की भी सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित कर दी गई है। एसडीआरएफ बीआरओ ने भूस्खलन जोन के नीचे धौलीगंगा किनारे 1500 मीटर पगडंडी के सहारे 250 फंसे व्यक्तियों को पार कराया। इसके अलावा लाता और मलारी में हेली रेस्क्यू के जरिए 30 अन्य नागरिकों को उनके गंतव्य तक छोड़ा गया। गौरतलब है कि पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन की खबरे आ रही है। इस बार राज्य में भूस्खलन की घटनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
