चमोली
आपदा: एक बार फिर देवभूमि में प्रलय, पहाड़ में फिर टूटा ग्लेशियर…
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद में भारत चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को नीति घाटी के सुमना इलाके में ग्लेशियर टूटा है। ग्लेशियर टूटने से क्षेत्र में कितना नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। मिली जानकारी के अनुसार जिस क्षेत्र मे ग्लेशियर टूटकर गिरा है, वहाँ आसपास ही बीआरओ के मजदूर सड़क निर्माण के काम में लगे हुए थे। लगातार बर्फ़बारी के चलते इस बॉर्डर एरिया में वायरलेस सेट भी काम नहीं कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि पिेछले तीन दिनों से नीती घाटी क्षेत्र में जमकर बर्फ़बारी हो रही है। बर्फ़बारी के चलते मलारी से आगे जोशीमठ-मलारी हाइवे बर्फ से ढक गए हैं जिससे सेना और आईटीबीपी के वाहनों को भी आने जाने में कठिनाई हो रही है।
बीआरओ कमांडर व अन्य अधिकारी सीमावर्ती हिमनद इलाके के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। नीति घाटी के सुमना क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की सूचना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मॉनिटरिंग कर खुद नजर रखे हैं। बीआरओ ने ग्लेशियर टूटने की पुष्टि कर दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्विट कर कहा है कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है और इस संबंध में उन्होंने प्रशासन और ज़िम्मेदार लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हैं। सीएम ने एनटीपीसी और दूसरी परियोजनाओं के नाइट वर्क पर रोक के आदेश दिए हैं ताकि कोई हादसा न हो जाये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…




















Subscribe Our channel





