चमोली
अभी-अभीः यहां गहरी खाई में वाहन गिरने से एक की मौत, एक गंभीर घायल, मची चीख-पुकार…
चमोलीः उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। चमोली से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां नारायणबगड़ परखाल – डूंगरी मोटर मार्ग पर वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसा में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गए है। हादसे से मौके पर चीख- पुकार मच गई। स्थानिए लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बुद्धवार की दोपहर नारायणबगड़ – परखाल – डूंगरी मोटर मार्ग पर रेंगांव के तालोड़ बेंड के निकट एक ट्रोला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा । जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया है। हादसे की सूचना स्थानिए निवासियों ने पुलिस की दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर मृतक और घायल युवक को बाहर निकाला। जिसके बाद घायल को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया। जहां घायल की हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
वहीं मृतक की पहचान 55 वर्षीय सुरेशानंद भारद्वाज पुत्र बच्चीराम भारद्वाज और घायल की पहचान गोविन्द सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी काशीपुर ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
