चमोली
हादसों का शनिवार: गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, पांच लोग घायल। घायलों को किया गया एयरलिफ्ट..
चमोली: जनपद के अन्तर्गत देवाल-सुयालकोट मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है।
मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 5 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल उपचार लिए भेजा गया। जिनमें दो घायलों की स्थिति काफी नाजुक थी जिन्हें एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश भेजा गया है।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों की शिनाख़्त हो गई है जिसमें सुरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह (36 वर्ष) निवासी कंडेइ, चालक पवन पुत्र रतन राम (30 वर्ष) निवासी कंडेइ, नरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह (30 वर्ष) निवासी कंडेइ, गजेंद्र सिंह पुत्र जयवीर सिंह (लगभग 30 वर्ष) निवासी तलौर, देवीदत्त पुत्र शान्ति बल्लब (27 वर्ष) निवासी बमणबेरा वाहन में मौजूद थे।
मुख्यामंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “घायलों के उपचार को लेकर सम्बंधित चिकित्सकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।” साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “मैं ईश्वर से दुर्घटना के सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
