चमोली
ब्रेकिंग: चमोली में भयानक हादसा, रैनी गांव का ग्लेशियर टूटा, हाई अलर्ट.. रौद्र रूप में नदी..
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने की खबर आ रही है। रैनी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूटा है। हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान की सूचना मिली है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई। एसडीआरएफ भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है।
देखिए वीडियो
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक इस तबाही में तपोवन में बांध टूट गया है। ऐसे में नदी विकराल रूप ले चुकी है।
सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि नदी अपने पूरे उफान पर है और खतरनाक रूप ले चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्लेशियर टूटने से यह बड़ा हादसा हुआ है। इस वक्त हर जगह अफरातफरी का आलम मचा हुआ है।
ग्लेशियर आने के कारण ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को काफी क्षति पहुंची है। अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए जोशीमठ क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही चमोली पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि गंगा किनारे रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। फिलहाल नजदीकी इलाकों को अलर्ट किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने सभी नदी किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि सभी लोग जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिव आपदा प्रबंधन और डीएम चमोली से पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। संबंधित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं।
उत्तराखंड सरकार ने सूचना जारी की है कि “अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।”
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें