चमोली
कार्रवाई: उत्तराखंड टुडे की खबर का असर, नाबालिक बेटी की शादी करना बाप को पड़ा महंगा। मामला दर्ज…
चमोली। पोखरी: जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक में नाबालिग लड़की के विवाह का मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उत्तराखंड टुडे ने सबसे पहले खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को बाल कल्याण समिति और राजस्व की टीम पीड़िता बालिका के घर जा पहुंची और उक्त मामले की जानकारी लेते हुए राजस्व उप निरीक्षक ने मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दे दिये है। राजस्व विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पोखरी ब्लॉक के एक गांव में पिता की ओर से अपनी आठवीं में पढ रही 14 वर्षीय बालिका का विवाह 32 वर्षीय देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी निवासी गोपाल पुत्र दुर्गा राम से बीती 12-13 जनवरी को देहरादून में करवाया। लेकिन मामले को खुलासा तब हुआ जब लॉकडाउन में मिली छूट के बाद विद्यालयों में परीक्षा शुरू होने पर लड़की विद्यालय नहीं पहुंची। जिस पर शिक्षक उपेंद्र सती ने बालिका से संपर्क किया, जहां उसे परेशान देखकर शिक्षक ने परेशानी का कारण पूछा तो बालिका ने घटना की जानकारी दी। जिस पर शिक्षक ने मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई। मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को बाल संरक्षण समिति की तीन सदस्यीय टीम ने गांव में पहुंचकर पीड़िता से बातचीत की। इस दौरान पीड़िता ने गोपाल की ओर से शराब पीकर मारपीट करने की जानकारी दी है। जिस पर बाल कल्याण समिति की टीम ने राजस्व उप निरीक्षक को पीड़िता के पिता व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें