चमोली
Uttarakhand News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भैरो खेल झुमैलो लगाया…

चमोली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोक पर्व इगास बग्वाल को कार्यकर्ताओं के साथ अपने गांव ब्राह्मण थाला, पोखरी में मनाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने लोक पर्व इगास बग्वाल को अपने पार्टी मित्रो संघ अपने गाँव ब्राहमण थाला (पोखरी) मे मनायी। उन्होने ग्रामीणो के साथ आतिशबाजी कर भैलो खेलकर झुमैलो भी लगाया।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि दीवाली मे भैरो खेलना और झुमैलो लगाया जाना हमारी प्राचीन लोक परंपरा रही है। कहा इसको संजोये रखना हम सबका कर्तव्य है।तथा प्रचार -प्रसार भी होगा। इससे पूर्व भट्ट ने अपने निवास स्थान मोहनखाल मे अपने कार्यकर्ताओ से मिले, और विकास कार्यो व सरकार की उपलब्धियो को आमजन तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार बने एक वर्ष हो रहे है, लेकिन बद्रीनाथ विधान सभा के अंतर्गत विधायक द्वारा एक मीटर सडक का काम शुरू नही किया है।
उन्होने कहा भाजपा पर मेलो के राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया जा रहा है। जो कि गलत है। कहा कि समूचे उत्तराखंड मे मेले हो रहे है, बीजेपी का कोई भी नेता मेले मे नही बैठते है, आते है जाते है, लेकिन वर्तमान मे पोखरी क्षेत्र के चांदनीखाल मे मेला संचालित हो रहा है, उसमे कांग्रेस के मित्र विधायक विकास के बजाय मेलो मशगूल है,और मेले मे अपनी राजनीति चमकाने पर लगे है, जो कि मेलो के राजनीतिकरण का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।
इस अवसर पर बीरेंद्र पाल भंडारी,जीतेंद्र सती,मयंक पंत, महावीर रावत, ललित मिश्रा,डा0मातवर रावत, आनंद सिंह राणा, रमेश चौधरी,भरत चौधरी,राकेश बासकंडी, विजयपाल रावत, भगतसिंह नेगी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
