उत्तराखंड
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
चम्पावत: जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आज बाराकोटक्षेत्र में स्थित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बाराकोट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाओं, मरीजों को दी जा रही सेवाओं एवं स्टाफ की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं मरीजों के अनुकूल होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शौचालय फंक्शनल व स्वच्छ रहें, सीलन वाले स्थानों पर टाइल्स लगाए जाएं, तथा ओपीडी क्षेत्र एवं इमरजेंसी कक्ष की दशा बेहतर की जाए। उन्होंने अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्साधिकारी, दंत रोग विशेषज्ञ एवं आयुष चिकित्सकों से सेवाओं की जानकारी लेते हुए नियमित आयुष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद दवाओं का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी गुणवत्ता, मात्रा व एक्सपायरी तिथि की भी जांच की और निर्देशित किया कि दवाइयों का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए तथा सभी आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध रहें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन रजिस्टर में प्रत्येक मरीज का संपर्क नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए ताकि फॉलो-अप सुविधाएं बेहतर की जा सकें। उन्होंने उपलब्ध उपकरणों एवं दवाओं की स्थिति की जानकारी ली तथा कहा कि मरीजों के लिए बिस्तरों पर चादरें समय-समय पर बदली जाएं और अस्पताल परिसर पूर्णतः साफ-सुथरा रखा जाए।
स्टाफ रूम की दशा सुधारने, डिलीवरी वार्ड को रंग-रोगन कराने तथा अस्पताल में नोटिस बोर्ड व्यवस्थित रूप में लगाने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ बराकोट को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में एक क्रेच सेंटर (शिशु देखरेख कक्ष) की स्थापना की जाए तथा उसकी उचित साज-सज्जा सुनिश्चित की जाए, जिससे महिला स्वास्थ्यकर्मियों और आने वाली माताओं को सुविधा मिल सके।
साथ ही, अस्पताल में बैठने की अच्छी सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश बीडीओ बराकोट को दिए गए। जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें निर्देशित किया कि वे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में सुरक्षित डिलीवरी हेतु प्रेरित करें। उन्होंने एनिमिया एवं टीबी की स्थिति की जानकारी लेते हुए प्राथमिक स्तर पर रोकथाम की दिशा में ठोस कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
पैथोलॉजी लैब, डॉक्टरों की उपलब्धता, तथा चिकित्सकीय आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी लोहाघाट को अस्पताल की स्थिति की नियमित जांच करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बाराकोट नितेश डांगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी बाराकोट मोनिका पाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग बृजमोहन आर्या व चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
