चंपावत
दुःखदः छुट्टी पर उत्तराखंड में घर आ रहा था सेना का जवान, रास्ते से आई मौत की खबर, मचा कोहराम…
चम्पावत: उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर है। 24 घंटे के भीतर एक और जवान की मौत की खबर आ रही है। परिजन बेटे के घर आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन ये इंतजार जिंदगी भर का इंतजार बनकर रह गया। घर आने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ कुमाऊं रेजिमेंट का जवान रास्ते में ट्रेन से गिर गया। जिससे मौके पर ही ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। घर में बेटे के आने का इंतजार कर रहे परिजनों को जैसे ही हादसे की खबर मिली परिजनों में कोहराम मच गया है। कल सुबह तक शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। वहीं जवान की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंपावत के गोरखानगर निवासी गौतम बहादुर (33) पुत्र स्व. मनोज बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात थे। वे रेजीमेंट से अवकाश लेकर बुधवार को एक माह के लिए अपने घर आने के लिए ट्रेन में सवार हुए। उन्होंने देहरादून के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन किया हुआ था। बुधवार को जब वह घर की ओर आ रहे थे तो कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी। जिसमें से एक में गौतम बैठ गए। ट्रेन चलने लगी तो गौतम को गलत ट्रेन में बैठने का पता चला और आनन फानन ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे। इस बीच उनके बैग का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और वह प्लेट फार्म में गिर कर ट्रेन के साथ घसीटते चले गए। इससे उनकी मौत हो गई। गौतम की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जवान का पार्थिव शरीर लेकर कोटा से रवाना हो चुके हैं। शुक्रवार दोपहर तक लोहाघाट पहुंचने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
पिथौरागढ़ में पहाड़ से गिरा पत्थर, मकान की दीवार तोड़कर घुसा, बच्चे की मौत, चार घायल
