चंपावत
जरूरी खबरः उत्तराखंड में इस भर्ती परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब इस दिन होगा एग्जाम…
चंपावतः उत्तराखंड में पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है। सभी जिलों में फिजिकल टेस्ट हो रहे है। इस बीच परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। चंपावत में पुलिस भर्ती परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। चंपावत उपचुनाव के चलते चंपावत में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है । 28 मई को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा अब 11 जून को होगी ।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग ने चंपावत उपचुनाव के चलते परीक्षा स्थागित करने का फैसला लिया है। जिसके आदेश जारी किए गए है। 28 मई को प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा अब 11 जून को होगी । पुलिस भर्ती परीक्षा का स्थान भी वही होगा। बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी के कारण परीक्षा को स्थागित किया गया है।
गौरतलब है कि राज्य में इन दिनों पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है । चंपावत में विधानसभा उपचुनाव की तारीख 31 मई है । चुनावों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिस कारण पुलिस भर्ती के लिए पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता नहीं होने के कारण परीक्षा को स्थागित किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
