चंपावत
सीएम धामी ने आज यहां राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ, सैकड़ों लोगों ने किया प्रतिभाग…
उत्तराखंड में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस पर 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस की धूम है। इस अवसर पर चंपावत जिले के मिनी स्टेडियम बनबसा से एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा तक Run For Unity (रैली) आयोजित की गई। रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में रन यूनिटी का भी आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में उत्तराखडं में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । चंपावत में आयोजित इस दौड़ में सीएम धामी ने प्रतिभाग किया। यहां उन्होंने एकता दौड़ में शामिल होकर एनएचपीसी गेस्ट हाउस पहुंच कर सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही शपथ ग्रहण करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल बाद जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा। ये 25 साल देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। इन 25 सालों में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ने वाला है, जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है। उन्होंने कहा आने वाले 25 साल अमृतकाल के रूप में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं हमने उत्तराखण्ड के लिए संकल्प लिया है कि आने वाले दो सालों में हम प्रदेश को टीबी मुक्त और नशा मुक्त बनाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
आश्रम पद्धति विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सभी जिला कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू, अधिकारी कर रहे सघन निरीक्षण
